नई दिल्ली/फरीदाबादः कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार के आदेश पर फरीदाबाद लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लॉकडाउन के बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं, जिसके चलते पुलिस को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन हुआ फरीदाबाद
कोरोना वायरस से लड़ाई की जंग में जनता कर्फ्यू के बाद अब फरीदाबाद में लॉकडाउन कर दिया गया है. लेकिन लॉकडाउन करने के बाद लोग घरों से निकलकर बाहर सड़क पर आ रहे हैं, जिसके चलते पुलिस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिसकर्मी लोगों को वापस घरों में जाने के लिए कह रहे हैं और रोड पर आने वाली गाड़ियों को वापस उनके घर पर भेजा जा रहा है.