नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिले से गुजरने वाले दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर बीती रात मौत का मंजर देखने को मिला. दरअसल शुक्रवार रात को नेशनल हाईवे पर नशे में घुत तीन युवक हादसे का शिकार हो गए. हालांकि गनीमत रही कि ये युवक हादसे में बाल-बाल बच गए. बता दें कि ये तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नशे में बाइक लहराते हुए बल्लभगढ़ से दिल्ली जा रहे थे.
फरीदाबाद: नेशनल हाईवे पर दिखा मौत का मंजर, वीडियो वायरल - faridabad live accident
शुक्रवार रात को नेशनल हाईवे पर नशे में धुत 3 युवक हादसे का शिकार हो गए. हालांकि गनीमत रही कि ये युवक हादसे में बाल-बाल बच गए.
![फरीदाबाद: नेशनल हाईवे पर दिखा मौत का मंजर, वीडियो वायरल live accident of three drunk man on bike in faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5302704-thumbnail-3x2-incident.jpg)
NH पर दिखा मौत का मंजर
NH पर दिखा मौत का मंजर
तेजी से हो रहा हादसे का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि इन युवकों के साथ हुए हादसे का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर बाइक लहराते इन युवकों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. बाइक के पीछे चल रही एक गाड़ी में बैठे युवकों ने ये वीडियो बनाया है. आस-पास से गुजर रहे लोगों ने चेतावनी भी दी की संभलकर चले लेकिन युवक नहीं माने.