दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: आसमानी बिजली गिरने से बाल-बाल बचा परिवार

पलवल के धतीर गांव में आसमानी बिजली गिरने से एक परिवार बाल-बाल बच गया. इस प्रकृति के कहर के बाद घर में दरारें पड़ गई. बिजली गिरते ही तुरंत तेज आवाज आई, जिससे लोग सहम गए.

Lightning fell in Palwal
आसमानी बिजली गिरने से बाल-बाल बचा परिवार

By

Published : Mar 8, 2020, 2:30 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: गांव धतीर में एक किसान के घर पर आसमानी बिजली गिरने से हादसा हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ. बिजली गिरने के बाद मकान के दूसरे फ्लोर में आग लग गई. पीड़ित परिवार ने बताया कि अगर उस फ्लोर में कोई रहता तो जान भी जा सकती थी.

आसमानी बिजली गिरने से बाल-बाल बचा परिवार

बिजली गिरने से बाल-बाल बचा परिवार

बता दें कि शाम के समय किसान सतबीर के घर में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला. ये हादसा तब हुआ जब आसमान में बिजली कड़क रही थी और बारिश हो रही थी, उस समय किसान परिवार की नव-विवाहिता बहू घर के चौबारे पर अकेली थी. बिजली गिरने से महज पांच मिनट पहले ही ससुर ने बहू को नीचे बुलवा लिया था.

बिजली गिरने से लाखों का नुकसान

बहू के नीचे जाने के बाद पांच मिनट बाद ही जोरदार आवाज आई और सबके कान सुन्न हो गए. किसी को कुछ पता नहीं कि हुआ क्या? पीड़ित किसान का कहना है कि बिजली के इस कहर से लाखों का नुकसान हो गया. पीड़ित ने बताया कि जान का नुकसान नहीं हुआ है.

पहली मंजिल में लगी आग

बिजली गिरने के बाद पहली मंजिल में आग लग गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का काम किया. आसमानी कहर के बाद घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. घर की दीवारों में दरारें पड़ गई थी. पीड़ित ने बताया कि प्रकृति के इस कहर के बाद लाखों का नुकसान हुआ है.

सरपंच ने की सरकार से मुआवजे की मांग

गांव के सरपंच ने बताया की प्रशासन की तरफ से पटवारी हादसे की रिपोर्ट लेकर जा चुका है. पुलिस ने रोजनामचे में रपट दर्ज कर ली है. सरपंच ने सरकार से अपील की है कि पीड़ित किसान को मुआवजा दिया जाए. सरपंच ने बताया कि घर की मरम्मत करवाने में ही दो लाख रुपये का खर्चा आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details