दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार - बड़खल तेंदुआ घुसा

तस्वीरों में दिख रहा है कि तेंदुआ झाड़ी से निकलकर कुत्ते के पीछे जाता है. हालाकि तेंदुआ कुत्ते का शिकार करने में नाकाम रहा और सीसीटीवी में झाड़ियों की तरफ वापिस जाता हुआ दिखाई दिया.

leopard-caught-on-cctv-catching-dog-in-faridabad
अनंगपुर गांव में तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार

By

Published : Jan 15, 2021, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: अनंगपुर गांव में बीती रात एक तेंदुआ कुत्ते का शिकार करने की कोशिश करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है. कुत्ता एक ऊंची दीवार पर खड़ा था और तेंदुआ उसके शिकार की फिराक में झाड़ी के पीछे छुपा था.

अनंगपुर गांव में घूमता तेंदुआ CCTV में कैद

जैसे ही कुत्ते को आभास हुआ कि झाड़ियों में कुछ है वो भौंकने लगा, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि झाड़ियों के पीछे तेंदुआ उसके शिकार की फिराक में बैठा है तो कुत्ता तुरंत दीवार से कूदकर भाग खड़ा हुआ. इस पर तेंदुए ने उसका पीछा किया. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में CM फ्लाइंग की रेड, बिना कागजात सिम कार्ड बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

तस्वीरों में दिख रहा है कि तेंदुआ झाड़ी से निकलकर कुत्ते के पीछे जाता है. हालांकि तेंदुआ कुत्ते का शिकार करने में नाकाम रहा और सीसीटीवी में झाड़ियों की तरफ वापिस जाता हुआ दिखाई दिया. जब से ये सीसीटीवी फुटेज सामने आया है अनंगपुर ग्रामवासियों में भय का माहौल बन गया है. हालांकि प्रशासन ने ऐतिहातन ग्रामवासियों को सतर्क कर दिया है कि वो रात को अकेले बाहर ना जाएं और घर में ही रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details