नई दिल्ली: विश्व जनसंख्या दिवस पर राजधानी दिल्ली में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सदस्यों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा.
विश्व जनसंख्या दिवस पर लोगों ने सरकार से मांग की जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि जनसंख्या अगर बढ़ती है तो लोगों को आगे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सदस्यों की मांग है कि जनसंख्या हम 2 हमारे 2 पर आधारित हो.
'कानून नहीं बना तो करेंगे आंदोलन'
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो पिछले 5 सालों से शांतिपूर्ण तरीके से कई राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार धरने, प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार कोई कानून नहीं बनाती है तो उसके लिए आंदोलन करेंगे.
कार्यकर्ताओं ने बताया कि 2018 में हमने करीब 350 जिलों में ज्ञापन भेजा था और इस बार का हमारा लक्ष्य करीब 750 जिलों में ज्ञापन भेजने का है.