नई दिल्ली/फरीदाबादःसीएम के एनआरसी वाले बयान के बाद से ही राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक ललित नागर का बयान सामने आया है.
एनआरसी के मुद्दे पर तिगांव विधायक ललित नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री को पिछले 5 साल में एनआरसी की याद नहीं आई, लेकिन अब जब आचार संहिता लगने वाली है तो लोगों को अपने काम का हिसाब देने की बजाय वो एनआरसी की बात कर रहे हैं.
'लोगों को गुमराह कर रहे हैं सीएम'
ललित नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं और इसीलिए लोगों को गुमराह करने के लिए अब एनआरसी की बात कर रहे हैं. विधायक ने सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को पिछले 5 साल में किए गए अपने कामों का हिसाब देना चाहिए, ये जुमलेबाजी नहीं करनी चाहिए.
हुड्डा ने भी CM के बयान का किया समर्थन
गौरतलब है कि असम के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को घोषणा की कि उनके राज्य में भी एनआरसी लागू की जाएगी. खट्टर ने पंचकूला में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एच एस भल्ला और पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा से उनके आवासों पर मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे.
सीएम के इस बयान का कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी समर्थन किया था. हुड्डा ने कहा- 'जो मुख्यमंत्री ने कहा वो कानून है, विदेशियों को जाना होगा, ये सरकार की जिम्मेदारी कि वे उसकी पहचान करें.'
अगले महीने विधानसभा चुनाव
बता दें कि अक्टूबर महीने में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी का पूरा जोर अपने 75 पार के नारे को पूरा करने में लगा हुआ है तो वहीं विपक्ष नए-नए मुद्दों को लेकर लगातार बीजेपी को घेरने की कोशिश में जुटा हुआ है. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर पहली बार अपने दम पर सरकार बनाई थी.