नई दिल्ली/फरीदाबाद:इंटरनेट पर सरकारी विभागों के नाम से दर्जनों ऐसी फ्रॉड वेबसाइटें चल रही हैं, जिस पर भरोसा करके कई शख्स ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है फरीदाबाद से. जहां पर साइबर ठगों ने रेलवे टिकट के पैसे रिफंड करने के नाम पर एक यात्री से 2. 74 लाख रुपये की ठगी कर ली.
यह भी पढ़ेंः-फतेहपुर बेरी पुलिस ने फरार चल रहे एक पीओ को किया गिरफ्तार
दरअसल, फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाले अरविंद ने कुछ समय पहले दिल्ली से मुंबई जाने के लिए राजधानी की टिकट बुक कराई थी, लेकिन निजी कारणों के चलते अरविंद को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी. अरविंद ने रेल टिकट भी कैंसिल करा दिया था, लेकिन टिकट कैंसिल होने के बावजूद भी उसके 3,700 रुपये रिफंड नहीं हुए.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद के व्यवसायी से विकासपुरी में लूट, बिहार में मिली कार
इसके बाद अरविंद ने इंटरनेट से नंबर लेकर रेलवे विभाग का कस्टमर केयर समझकर एक नंबर पर कॉल की. अरविंद के मुताबिक मोबाइल नंबर पर बातचीत के दौरान जब उन्होंने अपने रेलवे टिकट के पैसे के रिफंड को लेकर बात की तो सामने वाले ने उनसे कहा कि कुछ ही समय बाद उनका पैसा रिफंड हो जाएगा. इसके लिए उसे रेलवे की तरफ से आए ओटीपी के बारे में बताना होगा.
3,700 रुपये वापस लेने के चक्कर में अरविंद ने ओटीपी साइबर ठग को बता दिया. जिसके बाद अरविंद के खाते से 2 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए. इसके कुछ ही देर बाद दोबारा से अरविंद के खाते से 74,700 रुपये फिर से ट्रांसफर हो गए. फिलहाल अरविंद ने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है.