नई दिल्ली/फरीदाबाद:धरने पर बैठी बुजुर्ग महिलाओं ने फरीदाबाद में बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का रास्ता रोका. इस दौरान उनके बॉडी गार्ड महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आए. ये महिलाएं सेक्टर-48 गीता निवास सोसाइटी के सामने धरने पर बैठी थीं.
सांसद कृष्णपाल गुर्जर के बाउंसरों पर अनशनकारी महिलाओं से धक्का-मुक्की का आरोप - krishan pal gurjar
फरीदाबाद में बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का रास्ता रोकने पर उनके बॉडीगार्डों ने अनशन कर रही महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की.
प्रदर्शन करती महिलाएं
उसके बाद महिलाओं के साथ किए गए इस बर्ताव के कारण कृष्ण पाल गुर्जर मुर्दाबाद के नारे लगाये गए. इतना ही नहीं महिलाओं ने कहा कि अहंकार एक ना एक दिन बर्बाद हो जाता है. गौरतलब है कि सेक्टर-48 में चल रहे अवैध शराब के ठेके के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं. महिलाओं ने कहा कि वो इस चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करेंगी.
Last Updated : May 10, 2019, 11:35 PM IST