दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: कृष्णपाल गुर्जर ने बताए नए कृषि कानून के फायदे, विपक्ष पर बोला हमला - krishanpal gurjar news

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नए कृषि कानूनों को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कृषि कानूनों से होने वाले फायदों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा.

krishanpal gurjar press conference on new farm laws 2020
फरीदाबाद: कृष्णपाल गुर्जर ने बताए नए कृषि कानून के फायदे, विपक्ष पर बोला हमला

By

Published : Oct 3, 2020, 3:27 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:नए कृषि कानून से किसानों को होने वाले फायदों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि लोकसभा के मानसून सत्र में किसानों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए कृषि बिल पास किए हैं. अब कृषि कानून का विरोध दलाल, बिचौलिए और किसानों के खून पसीने को लूटते रहने वाले लोग कर रहे हैं.

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा के राज में भूमि के सोयल हेल्थ कार्ड फसल बीमा योजना को लागू किया गया और एमएसपी में भी भारी बढ़ोतरी की गई है. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को माना गया है. किसान की लागत पर 50% का मुनाफा बढ़ा कर दिया गया है. मोदी सरकार ने ये अहम फैसले किसानों के हित में लिए हैं.

कृष्णपाल गुर्जर ने बताए नए कृषि कानून के फायदे, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है और किसानों के बीच भ्रम पैदा कर रहा है. विपक्ष कृषि कानूनों का गलत प्रचार कर रहा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 50 साल तक देश पर राज किया और हमसे पूछ रहे हैं कि एमएसपी का कानून में प्रावधान क्यों नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक राज करने के बाद भी कांग्रेस को किसानों की याद नहीं आई और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को 10 साल तक भी लागू नहीं किया और रिपोर्ट धक्के खाती रही. किसान सम्मान निधि को लागू नहीं किया. विपक्ष के द्वारा प्रायोजित तरीके से किसी कानून का विरोध किया जा रहा है. कोई भी किसान इन कृषि कानूनों का विरोध नहीं कर रहा है, क्योंकि इन कृषि कानूनों से किसानों को फायदा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details