दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'CAA नागरिकता देने का कानून है, कांग्रेस मुसलमानों को डरा रही है' - krishanpal gurjar jan jagran abhiyan

रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जनजागरण अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देने का कानून है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं.

krishanpal gurjar on citizenship amendment act
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

By

Published : Jan 6, 2020, 11:58 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को पलवल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनजागरण अभियान चलाया. अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरूक किया गया और इस कानून पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने की अपील की गई.

जानिए, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सीएए पर क्या कहा

'12 जनवरी तक चलेगा जनजागरण अभियान'
इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर ये जागरुकता कार्यक्रम पूरे देशभर में 5 जनवरी से 12 जनवरी तक चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस कानून के विषय में जानकारी दे रहे हैं. जिससे विपक्षी दल कांग्रेस और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को समाप्त किया जा सके.

'CAA नागरिकता देने का कानून है'
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बनाया गया है, बल्कि ये नागरिकता देने के लिए लाया गया कानून है. उन्होंने कहा कि अगर साल 1947 में धर्म के आधार पर भारत और पाकिस्तान का विभाजन नहीं हुआ होता तो इस कानून को लाने की जरूरत नहीं पड़ती.

'पाकिस्तान में हिंदुओं को किया गया प्रताड़ित'
उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद नेहरू और लियाकत समझौते में कहा गया था कि दोनों देशों में जो अल्पसंख्यक होंगे उनकी धर्म के आधार पर रक्षा की जाएगी, उनको हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी, लेकिन दुर्भाग्य से पाकिस्तान ने उस समझौते को नहीं माना. पिछले कई दशकों से लगातार पाकिस्तान ने धर्म के आधार पर हिंदुओं को प्रताड़ित करने का कार्य किया है.

'कांग्रेस का भ्रामक प्रचार जल्द समाप्त होगा'
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को लेकर चल रही है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस पार्टी हमेशा वोट बैंक बनाने के लिए मुसलमानों में डर का माहौल पैदा करती है. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस द्वारा किया गया भ्रामक प्रचार जल्द ही समाप्त हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details