नई दिल्ली/फरीदाबाद: तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विधिवत रूप से समापन किया. समापन के समय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
गीता जयंती महोत्सव के समापन पर पहुंचे मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्टॉल संचालकों से मुलाकात की और फिर छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति देखी. गीता जयंती महोत्सव के समापन के बाद कृष्णपाल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष हरियाणा सरकार इस तरह का आयोजन करती है, ताकि गीता का ज्ञान अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके.