नई दिल्ली/पलवल:आज देश के हर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं. इसको लेकर लोगों का जीना दूभर हो रहा है. वहीं इसके साथ-साथ रसोई गैस के दामों में की गई बढ़ोतरी से भी लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, लेकिन जब केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ये कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम मार्केट पर निर्भर करते हैं, क्योंकि सरकार ने ये चीजें मार्केट पर छोड़ दी है.
'सरकार का कोई लेना-देना नहीं है'
केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तेल उत्पादक देश को कम निकालते हैं तो उस समय हर देश में इसके दाम बढ़ने शुरू हो जाते हैं और जब तेल उत्पादक देश ज्यादा मात्रा में तेल निकालते हैं तो दाम घटने शुरू हो जाते हैं.