नई दिल्ली/पलवल: सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हुड्डा सेक्टर 2 के चौक पर 25 करोड़ की लागत से बने पुल का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री ने नारियल फोड़कर और रिबन काटकर इस पुल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ पलवल के विधायक दीपक मंगला भी मौजूद रहे.
25 करोड़ की लागत से बने पुल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य जोरों से किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीकरी और बामनी खेड़ा में भी 25-25 करोड़ की लागत से पुल बनाए जा रहे हैं, जो 1 हफ्ते के अंदर जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे.
'पलवल से फरीदाबाद की दूरी हुई कम'
इसके साथ ही पृथला में 50 करोड़ की लागत से पुल बनाया जा रहा है, जिसको 15 दिन के अंदर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इन पुल के बनने से फरीदाबाद और पलवल की दूरी बहुत कम हो जाएगी और फरीदाबाद से पलवल आने में लगभग 25 से 30 मिनट का समय ही लगेगा.
ये भी पढ़िए:भीषण हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित होकर जीप में जा घुसा ट्रक, महिला-बच्चों समेत 4 की मौत
उन्होंने बताया कि जो पलवल में एलिवेटेड पुल बनाया जा रहा है, उसका काम भी तेज गति से शुरू हो गया है, क्योंकि जो पहले इस पुल को बनाने वाली कंपनी थी उसको ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और सिंगापुर की क्यूब कंपनी को इसका टेंडर दिया गया है.