दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मिसाल: किन्नर ने किया कन्यादान, मुंहबोली बेटी पर लुटाई जिंदगी भर की कमाई - रेणु

झज्जर की रहने वाली लाली नाम की किन्नर सभी के लिए मिसाल बन गई है. उसने ऐसा काम किया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

किन्नर ने किया कन्यादान etv bharat

By

Published : Aug 1, 2019, 11:10 PM IST

नई दिल्ली/झज्जर: जिस देश में किन्नर होना अभिशाप माना जाता है. जिस देश में किन्नरों का सामाजिक तौर पर बहिष्कार कर दिया जाता है.उसी देश की एक किन्नर ने मिसाल पेश की है. झज्जर की रहने वाली लाली ने अपनी उम्र भर की कमाई एक नेक काम में लगाई है. दरअसल लाली ने भिडावास की रहने वाली रेणु की शादी का ना सिर्फ खर्च उठाया, बल्कि उसका कन्यादान भी किया.

किन्नर ने किया कन्यादान

सिर्फ अकेली रेणु नहीं है, जिसकी शादी लाली ने अपने पैसों से कराई है. अभी तक ना जाने कितनी गरीब लड़कियों की शादी का खर्चा लाली उठा चुकी है. वाकई लाली सभी के लिए एक मिसाल बन गई है. जिसके नेक कामों की चर्चा आज हर जगह हो रही है.

किन्नर लाली ने बताया कि जब वो गांव में बधाई मांगने गई थी, उस दौरान रेणु ने उसे मां बोल दिया था. उसी दिन लाली ने रेणु को धर्म की बेटी बना लिया था. अब रेणु के विवाह में 5100 रुपये, 5 गहने, फर्नीचर और कपड़े दिए हैं. लाली किन्नर का कहना है कि जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए सभी लोग आगे आएं तो किसी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details