दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद से पकड़ा गया दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एसआई को टक्कर मारने वाला आरोपी - faridabad news

दिल्ली की ख्याला पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के एसआई महावीर सिंह को टक्कर मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एसआई ने उसे गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहा तो उसने गुस्से में महावीर सिंह को दो बार टक्कर मार दी.

khyala police arrested accused who hit delhi tarffic police SI mahavir singh
ट्रैफिक पुलिस एसआई महावीर सिंह एसआई महावीर सिंह ख्याला पुलिस

By

Published : Aug 23, 2020, 5:12 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:राजधानी दिल्ली कीख्याला पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के एसआई महावीर सिंह को टक्कर मारने वाली कार का पता लगा लिया है. साथ ही कार चलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अमनदीप के रूप में हुई है, जिसने ट्रैफिक पुलिस के एसआई महावीर सिंह को टक्कर मारी थी.

रिश्तेदार के घर से आरोपी गिरफ्तार

क्यों मारी पुलिस को टक्कर?

अमनदीप ने एसआई को टक्कर क्यों मारी थी, यह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एसआई महावीर सिंह ने इसे गाड़ी रोकने और साइड में लगाने की बात कही थी. इस बात पर अमनदीप को इतना गुस्सा आया कि उसने एक बार नहीं बल्कि दो बार महावीर सिंह को टक्कर मारी और कुचलता हुआ वहां से फरार हो गया. घटना के बाद ख्याला पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को हरियाणा नंबर की एक नई कार का पता चला और उस नंबर के आधार पर पुलिस गाड़ी के पहले मालिक तक पहुंची और उसके बाद जांच आगे बढ़ती रही.

रिश्तेदार के घर से आरोपी गिरफ्तार

जांच में पता चला कि यह कार 7 बार बिक चुकी थी और आठवें खरीददार के रूप में अमनदीप का नाम पुलिस के सामने आया. पुलिस ने अमनदीप का मोबाइल नंबर ट्रेस किया, तो पता चला घटना वाले दिन अमनदीप का मोबाइल इसी इलाके का लोकेशन बता रहा था. शक पुख्ता होते ही पुलिस टीम अमनदीप के घर पहुंची, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला. बाद में उसे एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में अमनदीप ने जो बताया वह हैरान करने वाली बात थी. उसने बताया कि वह फरीदाबाद से ख्याला अपने एक रिश्तेदार के घर गया था और जब वह वापस आ रहा था तो चेकिंग के दौरान एसआई महावीर सिंह ने उसे कार साइड में लगाने को कहा. उसे इस बात पर इतना गुस्सा आया कि एक बार नहीं बल्कि दो बार उसने एसआई को टक्कर मारी और महावीर सिंह को कुचलता चलता हुआ वह वहां से फरार हो गया. पुलिस ने अमनदीप से वह कार भी बरामद कर ली है और आगे की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details