नई दिल्ली/पलवल: यूं तो देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन करवा चौथ का व्रत भी किसी बड़े त्योहार से कम नहीं है. सदियों से इस दिन विवाहिताएं अपने पति की लंबी उम्र की मनोकामना के साथ पूरे दिन का निर्जल व्रत रखती हैं. रात को चंद्रमा के दर्शन के साथ पति के दर्शन कर रस्म पूरी करने के बाद ही जल ग्रहण करती हैं.
पलवल में भी इस व्रत को लेकर विवाहिताओं में जबरदस्त उत्साह है. महिलाएं श्रृंगार के दूकानों पर मेहंदी लगवाती दिख रही हैं. विवाहितायें अपने मनपसंद डिजाइन में हाथों और पैरो पर महेंदी लगवाते नजर आती है.
मेहंदी वाले के यहां मेहंदी लगवा रही मीनू बत्रा ने बताया कि महिलाएं पहले जिस उत्साह से करवा चौथ मनाती थी. इस साल भी उसी उत्साह से इस त्योहार को मना रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंस का तो ध्यान यहां रखा जा रहा है, पर कोरोना का असर इस त्यौहार पर बिलकुल भी नहीं पड़ा है.