दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया गया रोजगार मेले का आयोजन

पलवल के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में करीब 150 छात्रों को नौकरी मिली.

job fair organized in government iti palwal
पलवल के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया गया रोजगार मेले का आयोजन

By

Published : Oct 29, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/पलवल :कोरोना महामारी ने जबरदस्त आर्थिक संकट पैदा कर रखा है. पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों ने अपने रोजगार गंवाए हैं. वहीं भारत भी इस आर्थिक संकट से अछूता नहीं रहा है. भारत के हरियाणा में भी इस कोरोना महामारी की वजह से हजारों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है.

पलवल के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया गया रोजगार मेले का आयोजन

इस कोरोना महामारी की वजह से जहां लोगों के रोजगार खत्म हुए हैं. वहीं पलवल का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी पलवल आईटीआई इन युवाओं के लिए राहत बनकर आया है.

दरअसल पलवल आईटीआई जिले के अलग-अलग कंपनियों से गठजोड़ करके युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहा है.गुरुवार को भी इस प्रशिक्षण संस्थान ने रोजगार मेले का आयोजन कर सैकड़ों युवाओं को रोजगार मुहैया कराया.

इस संबंध में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. कोरोना काल में आईटीआई द्वारा लगाया जाने वाला यह पहला रोजगार मेला है. रोजगार मेले के माध्यम से कंपनियों की मांग के अनुसार करीब 150 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा.

रोजगार मिलने से युवाओं में दिखा उत्साह

रोजगार मेले में भाग लेने आए युवाओं ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि वो यहीं पर पढ़े और यहीं पर उन्हें रोजगार मिल गया. इससे युवाओं के अंदर आत्मविश्वास पैदा होगा. युवाओं ने कहा कि जॉब फेयर के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें. इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन आगे भी होना चाहिए. ताकि बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल सके.

मौके पर साक्षात्कार लेकर दिया गया रोजगार

वहीं डीडवलपमेंट कंपनी के एचआर टीम के सदस्य दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि आईटीआई पलवल की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. पिछले वर्ष भी जॉब फेयर के माध्यम से काफी युवाओं को नौकरी दी गई थी. कंपनी की मांग के अनुरूप अबकी बार वैल्डींग ट्रेड के बच्चों को दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि जॉब फेयर लगाने से युवाओं में उत्साह व उमंग भर जाती है और नौकरी मिलने पर उनका सपना भी साकार होता है. कंपनियों द्वारा मौके पर ही साक्षात्कार लेकर हुनरमंद युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है.

कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोगों के रोजगार खत्म हो गए हैं. वहीं पलवल आईटीआई का ये प्रयास सराहनीय है. इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन से ना सिर्फ युवाओं का मनोबल बढ़ता है. बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी पैदा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details