दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में लगा रोजगार मेला, युवाओं ने कहा- खानापूर्ति कर रहे अधिकारी - फरीदाबाद जिला कार्यालय

फरीदाबाद में लगे जिला रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार मिलता नजर नहीं आ रहा है. युवा इस मेले से संतुष्ट नहीं हैं. युवाओं का कहना है कि अधिकारी और कंपनी के अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं.

job fair in faridabad
फरीदाबाद में लगा रोजगार मेला

By

Published : Jan 27, 2020, 11:38 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए जिला रोजगार कार्यालय विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें कंपनियां आकर बच्चों के इंटरव्यू लेती हैं और उनको रोजगार देती हैं. फरीदाबाद में भी रोजगार मेला लगाया गया. फरीदाबाद जिला कार्यालय की ओर से सेक्टर 16 में रोजगार मेला लगाया गया.

फरीदाबाद में रोजगार मेला

इस मेले में आने वाले बेरोजगार युवाओं का कहना है कि मेले में सिर्फ अधिकारी खानापूर्ति कर रहे हैं, जबकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई सहायता इस मेले से रोजगार के लिए नहीं हो रही. पिछले कई बार से इन रोजगार मेलों में आ रहे हैं और हर बार उनका इंटरव्यू लेने के बाद, बाद में फोन करने के लिए कहा जाता है लेकिन फोन कभी नहीं आता.

फरीदाबाद में लगा रोजगार मेला

'खानापूर्ति कर रही कंपनियां'

उन्होंने कहा कि सेक्टर 16 में लगे इस रोजगार मेले में भी उनके साथ यही हुआ है. कंपनियां आती तो हैं लेकिन सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए कंपनियों के जो लोग इंटरव्यू लेते हैं, बाद में युवाओं को वो कितनी तनख्वाह देते हैं. इस पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता है. अब वो इन मेलों में जा-जाकर थक चुके हैं.

मेले में इंटरव्यू देने आए युवा

वहीं जिला रोजगार कार्यालय फरीदाबाद के अधिकारी एसएस रावत ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी है युवाओं और कंपनियों को एक प्लेटफार्म पर लेकर आना. कंपनी की कितनी रिक्वायरमेंट है? किस तरह के युवा को अपने यहां नौकरी पर रखती है और उस को कितनी तनख्वाह देती है? ये कंपनी का काम है. वो अपना काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details