नई दिल्ली/फरीदाबाद: बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए जिला रोजगार कार्यालय विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें कंपनियां आकर बच्चों के इंटरव्यू लेती हैं और उनको रोजगार देती हैं. फरीदाबाद में भी रोजगार मेला लगाया गया. फरीदाबाद जिला कार्यालय की ओर से सेक्टर 16 में रोजगार मेला लगाया गया.
फरीदाबाद में रोजगार मेला
इस मेले में आने वाले बेरोजगार युवाओं का कहना है कि मेले में सिर्फ अधिकारी खानापूर्ति कर रहे हैं, जबकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई सहायता इस मेले से रोजगार के लिए नहीं हो रही. पिछले कई बार से इन रोजगार मेलों में आ रहे हैं और हर बार उनका इंटरव्यू लेने के बाद, बाद में फोन करने के लिए कहा जाता है लेकिन फोन कभी नहीं आता.