नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जननायक जनता पार्टी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में फरीदाबाद विधानसभा सीट से कुलदीप सिंह तेवतिया को जेजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. कुलदीप तेवतिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर अपनी चुनावी रणनीति पर बात की है.
जेजेपी उम्मीदवार कुलदीप तेवतिया के साथ खास बातचीत संगठन का आभार जताया
फरीदाबाद विधानसभा सीट से जेजेपी प्रत्याशी कुलदीप तेवतिया ने टिकट मिलने पर जेजेपी और अजय चौटाला का आभार जताया. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता इस बार बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगी और अबकी बार बीजेपी को प्रदेश से बाहर करने का काम करेगी.
'विपुल गोयल को हराएंगे'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कुलदीप तेवतिया ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा से 2014 के चुनाव में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को यहां के लोगों ने भारी वोट देकर जिताया था, लेकिन कैबिनेट मंत्री बनने के बाद विपुल गोयल यहां के लोगों को भूल गए. जिसका जीता जागता उदाहरण है कि आज भी फरीदाबाद विधानसभा के लोगों को बिजली, पानी और पक्की सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है.
'प्रदूषण में नंबर वन फरीदाबाद'
जेजेपी प्रत्याशी कुलदीप तेवतिया ने कहा कि फरीदाबाद सीट से चुने हुए विधायक को उद्योग मंत्री बनाने के बाद भी फरीदाबाद में एक भी मदर यूनिट स्थापित नहीं की गई. उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय भी उनके पास है, लेकिन फरीदाबाद प्रदूषण के मामले में पूरे विश्व में नंबर वन बन चुका है. उन्होंने कहा कि अपराध का ग्राफ फरीदाबाद में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
'मनोहर सरकार में बेरोजगारी बढ़ी'
कुलदीप तेवतिया ने कहा कि प्रदेश में रोजगार लगने की बजाय छीने जा रहे हैं, लेकिन कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और उनकी सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया है, वो उस भरोसे पर खरा उतरेंगे और निश्चित तौर पर फरीदाबाद विधानसभा सीट से विजयी होंगे.