नई दिल्ली/फरीदाबाद: जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और शोध के क्षेत्र में रोजगार के लिए छात्रों की बढ़ती मांग को देखते हुए अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास के साथ एकेडमी क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए समझौता किया है. जिसमें रणनीतिक साझेदारी, अनुसंधान सहयोग, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए एक्चेंज प्रोग्राम के अलावा ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम शुरू किया गया है.
ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करेगी जेसी बोस YMCA यूनिवर्सिटी इस एकेडमिक समझौते पर खुशी व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े अनुसंधान यूनिवर्सिटी में से एक है. ये साझेदारी हमारे शिक्षकों और छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन का अनुभव प्राप्त करने का अवसर देगी.
उन्होंने कहा कि शुरूआती चरण में यूनिवर्सिटी क्लाउड कंप्यूटिंग, आईओटी, बिग डेटा एनालिटिक्स, ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन, साइबर सुरक्षा, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट सिस्टम जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए सहयोग को आगे बढ़ाने का इच्छुक है.
प्रो. दिनेश कुमार का कहना है कि यूनिवर्सिटी जल्द ही अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास के साथ ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को अमेरिका के टेक्सास स्थिति कैंपस में अध्ययन करने की संभावनाओं पर काम करेगा. जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.