दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित जया प्रदा, 'आरोपियों को जल्द दें फांसी' - जया प्रदा फरीदाबाद दौरा

राज्यसभा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा फरीदाबाद के तिगांव में पहुंची. यहां उन्होंने महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों पर संसद व अदालत से सख्त रुख दिखाए जाने की बात कही.

jaya prada speaks on women safety issues in faridabad
महिला सुरक्षा को लेकर जया प्रदा का बयान

By

Published : Dec 2, 2019, 11:40 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद :राज्यसभा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने तिगांव पहुंचकर विधायक राजेश नागर को जीत की बधाई दी. इस मौके पर राज्यसभा सांसद जया प्रदा ने कहा कि राजेश नागर के परिवार से उनके बहुत पुराने सम्बंध हैं, जिसको लेकर वह आज राजेश नागर को विधायक बनने पर जीत की बधाई देने आई हैं.

महिला सुरक्षा को लेकर जया प्रदा का बयान

जय प्रदा ने साथ ही कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को लेकर संसद और अदालत को विशेष काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फैसले ऐसे हों कि नजीर बने और लोग इस प्रकार के अत्याचार करने से दूर रहें. उन्होंने कहा कि निर्भया केस में अभी कार्रवाई चली रही थी कि हैदराबाद में दूसरा केस आ गया. हमें सोचना होगा कि हम कैसा समाज चाहते हैं.


इस दौरान राजेश नागर ने कहा कि राज्यसभा सांसद जया प्रदा संसद में गंभीर मुद्दे उठाती रही हैं. वह हर महिला सांसद के लिए प्रेरणा हैम. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपशब्द बोलने वालों को भी धूल चटाई है. इस मौके पर कार्यकर्ता एवं नागर परिवार मौजूद रहा.वहीं उन्होंने विधायक राजेश नागर की तरीफ करते हुए कहा कि राजेश नागर जमीन से जुड़े हुए नेता हैं, जब वह विधायक नहीं थे तब भी उन्होंने जनता की सेवा की और अब जीतने के बाद वह ज्यादा ताकत से जनता की सेवा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details