नई दिल्ली/फरीदाबाद:दिल्ली से सटे ओल्ड फरीदाबाद में आईटीआई की छात्राओं ने अपने ही आईटीआई के बाहर धरना दिया. दरअसल हुआ ये कि 31 जुलाई को इन विद्यार्थियों का पेपर था और पेपर शुरू होने का समय 2.30 था जबकि पेपर 3.30 पर शुरू हुआ. स्कूल प्रशासन की लापरवाही से छात्राओं को दो घंटे का पेपर एक घंटे में देना पड़ा. पेपर एक घंटे की देरी से शुरू होने की वजह से इन छात्राओं को फेल होने का डर सता रहा है.
2 घंटे के पेपर के लिए दिया 1 घंटे का समय, धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं - haryana news
फरीदाबाद में आईटीआई के छात्र कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण धरने पर बैठे हैं. इन छात्रों का कहना है कि दो घंटे का पेपर उन्हें एक घंटे में ही देना पड़ा. इन छात्राओं को फेल होने का डर सता रहा है.
आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने अपने ही आईटीआई कॉलेज के बाहर धरना दिया
कॉलेज प्रशासन का बेतुका बयान
जब कॉलेज प्रशासन से इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने इसका ठीकरा एग्जाम लेने के लिए बाहर से आने वाले टीचर्स पर ही फोड़ दिया और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया. इस मामले को लेकर छात्राओं ने डीसी को ज्ञापन भी सौंप दिया है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई इस मामले में नहीं हुई है. हालांकि डीसी द्वारा इस मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी गई है.