नई दिल्ली/फरीदाबाद: गुरुग्राम नहर के किनारे सिंचाई विभाग की जमीन पर बसे पटेल नगर की झुग्गियों पर एक बार फिर उन्हें हटाने के लिए नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं. सिंचाई विभाग द्वारा 3 दिन का समय देते हुए खुद हटाने या फिर 15 सितंबर को तोड़फोड़ करने की चेतावनी दी है.
झुग्गियों को हटाएगा सिंचाई विभाग सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग और गुरुग्राम नहर के किनारे सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी इन झुग्गियों को हटाना पड़ेगा. इसी के चलते करीब 40 से 50 झुग्गियों को नोटिस दिया गया है. वहीं झुग्गीवासियों का कहना है कि वे पिछले 30-40 साल से यहां बसे हुए हैं. पहले भी विभाग की तरफ से तोड़फोड़ करने की तैयारी की गई थी.
लेकिन उस वक्त सरकार को झुग्गीवासियों के विरोध के चलते कदम वापस हटाने पड़े थे. एक बार फिर विभाग की तरफ से उन्हें अब यहां से हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया है. झुग्गीवासियों का कहना है कि सरकार झुग्गियों के बदले पक्के मकान देने की बात कहती है, लेकिन वे केवल अखबारों तक ही रह जाती हैं.
अब ऐसे में उन्हें यहां से हटा तो दिया जाएगा, लेकिन वे इस कोरोना संकट काल में कहां जाएंगे. बता दें कि करीब 8 महीने पहले सिंचाई विभाग की कार्रवाई को लेकर मीडिया ने भी खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद सरकार को एक ही दिन में फैसला बदलना पड़ा था और सभी झुग्गी वासियों ने राहत की सांस ली थी.