नई दिल्ली/फरीदाबाद:सूरजकुंड की हसीन वादियों में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला इस बार 1 फरवरी से शुरू हो रहा है. सूरकुंड मेले की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी ये मेला हस्तशिल्प और कलाकारी के लिए जाना जाएगा.
39 देश लेंगे मेले में हिस्सा
इस बार सूरजकुंड मेले में 39 देश हिस्सा ले रहे हैं और लगभग 3000 दुकानें बनाई गई हैं. मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सुरक्षा से लेकर सजावट तक सभी का ध्यान रखा गया है. अगर सुरक्षा की बात करें तो 2200 के लगभग पुलिस कर्मचारी और अधिकारी इस मेले में तैनात रहेंगे. जिनमें 20 डीएसपी और 50 इंस्पेक्टर शामिल हैं. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता हो. सीआईडी हो या फिर अन्य कोई विभाग वो पूरी तरह से मेले की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.