नई दिल्ली/नूंह: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर पूरा देश उन्होंने याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. नूंह में भी कांग्रेस की ओर से पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.
इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती
नूंह विधायक और पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद सहित कई नेताओं ने जिला कांग्रेस मुख्यालय पर इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी. आफताब अहमद ने कहा कि इंदिरा गांधी के बलिदान का देश हमेशा ॠणी रहेगा, देश के लिए उन्होंने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी देश को ऊंचाई के शिखर पर ले गई.