दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: बीजेपी से बागी नयनपाल रावत बोले, 'षड्यंत्र के तहत काटा गया टिकट' - बीजेपी से बागी नयनपाल रावत

बीजेपी से नाराज चल रहे नयन पाल रावत ने अब बागी तेवर अपना लिया है. उन्होंने कहा कि उनका टिकट किसी षड्यंत्र के तहत काटा गया है और जिसे टिकट दिया गया है जनता उसका सहयोग नहीं करेगी.

independent candidate nayan pal rawat comment on bjp

By

Published : Oct 6, 2019, 11:34 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:पृथला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का टिकट न मिलने पर नयन पाल रावत अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. बागी तेवर अपनाते हुए नयन पाल रावत ने बीजेपी प्रत्याशी पर कहा कि उसका तो कोई दोष ही नहीं है.

बीजेपी से नाराज चल रहे नयन पाल रावत ने बागी तेवर अपनाया

उसने जमीन बेची और उसे टिकट मिल गया. उसे क्या पता कि उसे वोट ही नहीं मिलेगा. वो तो उनके मत्थे पड़ेगा, जिनकी इन्होंने जेबें भरी हैं. उसकी तो दोनों तरफ से मार हो जाएगी.


'षड्यंत्र के तहत काटा गया टिकट'
बता दें कि सोमवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर नयनपाल रावत ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने दावा किया उनका टिकट किसी षड्यंत्र के तहत काटा गया है. रावत ने कहा था कि उन्होंने हमेशा से बीजेपी की सच्चे मन से सेवा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details