दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: हरियाणा के कनेक्शन पर यूपी के 40 फार्म हाउस तक अवैध बिजली सप्लाई - etv bharat news

हरियाणा बिजली बोर्ड ने यमुना के पार हरियाणा की लगती जमीन में बिजली का कनेक्शन दिया था. जहां पर उत्तर प्रदेश के फार्म हाउस भी इसकी सीमा में लगते हैं. एक केबल के जरिए वहां पर करीब 40 फार्म हॉउसों को हरियाणा की लाइन से कनेक्ट कर दिया गया था.

illegal power supply to 40 farm houses in uttar pradesh over haryana connection
यूपी के 40 फार्म हाउस तक अवैध बिजली सप्लाई

By

Published : Jul 22, 2020, 10:27 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:हरियाणा में बिजली कनेक्शन लेकर उत्तर प्रदेश के यमुना किनारे बसे 40 फार्म हॉउसों को अवैध रूप से बिजली सप्लाई होने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ जब सूचना के आधार पर बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने 11 हजार वॉल्ट की लाइन 24 अवैध अवैध ट्रांसफार्मर के रूप में मिली.

यूपी के 40 फार्म हाउस तक अवैध बिजली सप्लाई

40 फार्म हॉउसों को किया गया कनेक्ट

दरअसल, हरियाणा बिजली बोर्ड ने यमुना के पार हरियाणा की लगती जमीन में बिजली का कनेक्शन दिया था. जहां पर उत्तर प्रदेश के फार्म हाउस भी इसकी सीमा में लगते हैं. एक केबल के जरिए वहां पर करीब 40 फार्म हॉउसों को हरियाणा की लाइन से कनेक्ट कर दिया गया था.

मामले का खुलासा तब हुआ जब हिसार से एक टीम ने छापा मार कर कार्रवाई की. अब इसकी जांच की जा रही है और 7 से 10 दिनों में इसकी रिपोर्ट जमा की जाएगी. अधीक्षक अभियंता नरेश कुमार ने कहा की इसमें अगर बिजली बोर्ड का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी शामिल मिला तो उन्हें भी नहीं बक्शा जाएगा.


उन्होंने बताया कि यमुना किनारे बसे ददसिया गांव के प्रदीप त्यागी की ओर से यमुनापार अपनी जमीन के लिए गए बिजली कनेक्शन से लाइन जोड़ कर 40 से ज्यादा फार्म हाउसों को अवैध रूप से बिजली की सप्लाई की जा रही थी. विभाग के छापे के दौरान 24 ट्रांसफार्मर अवैध रूप से लगे हुए मिले हैं. 2015 में लिया गया था 15 किलोवाट बिजली का एक कनेक्शन प्रदीप त्यागी के द्वारा लिया गया था, लेकिन बिजली अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इसी कनेक्शन से कई फार्म हाउस को ‌बिजली सप्लाई की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details