नई दिल्ली/फरीदाबाद:सुप्रीम कोर्ट में पीएलपीए के संशोधन मामले में फटकार के बाद भी अरावली की पहाड़ियों पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी है. इस मामले को लेकर अभी भी अधिकारी चेते नहीं है. ये अवैध निर्माण उस जगह हो रहा है. जहां से कभी माइनिंग के पत्थर निकाले जाते थे. जिसके चलते वहां 200 फीट गहरी खान बन गई.
भू-माफियाओं की 'काली नजर' में अरावली की पहाड़ियां, ऐसे हो रहा 'चीरहरण' - hills of Aravali
जिले में खनन माफिया धड़ल्ले से पांव पसार रहे हैं और अवैध निर्माण करवा रहे हैं. साथ ही अब भू-माफिया अवैध रूप से लोगों को यहां फ्लैट बनाकर बेच रहे हैं.
सन् 1992 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरीदाबाद के इस इलाके में खनन पर प्रतिबंध लगा दिया था. बावजूद इसके ये जगह भू-माफियाओं की काली नजर से नहीं बचा पाया. अब भू-माफिया अवैध रूप सेलोगों को यहां फ्लैट बनाकर बेच रहे हैं.
प्रॉपर्टी डीलर का गोल-मोल जवाब
वहीं जब प्रॉपर्टी डीलर से इस बारे में बात की गई वो सारी बातों का गोल-मोल जवाब देने लगा और कहा कि यहां पर वो फ्लैट बना रहे हैं और ये जगह किसी खरबंदा नाम के शख्स से खरीदी गई थी. इतना ही नहीं ये फ्लैट सरकार और नगर निगम के बायलॉज के हिसाब से ही बना रहे हैं.