नई दिल्ली/पलवल: सरकार द्वारा घोषित सिक्स स्टार गांव जनाचौली में अवैध तरीके से पंचायती जमीन पर मिट्टी की गहरी खुदाई की जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन अपनी आंखें बंद किए हुए है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत से इस मिट्टी के दोहन को लेकर जब आरटीआई के तहत जानकारी मांगी गई तो ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.
पंचायती जमीन पर की जा रही अवैध खुदाई दरअसल, हथीन उपमंडल का सरकार द्वारा घोषित सिक्स स्टार गांव जनाचौली जिसमें करीब सैकड़ों एकड़ जमीन ग्राम पंचायत की बताई गई है. इस पंचायती जमीन पर मशीनों के द्वारा मिट्टी की गहरी खुदाई की जा रही है जो सरकार के नियमों के विरुद्ध है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस पंचायती जमीन पर गांव के सरपंच द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी की खुदाई करवाई जा रही है जिसकी जानकारी ना तो ग्रामीणों को दी गई है ना ही सरकार से इस गहरी खुदाई के लिए कोई मान्यता ली गई.
इतना ही नहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस पंचायती जमीन पर सैकड़ों से भी ज्यादा हरे पेड़-पौधे थे जिन्हें सरपंच द्वारा कटवा दिया गया है. कुछ ग्रामीणों ने इस बाबत ग्राम पंचायत से आरटीआई के तहत जानकारी लेनी चाही तो उन्हें पूरी जानकारी ना देकर कुछ खाली कागजात थमा दिए गए हैं.
इस सिक्स स्टार गांव की ग्राम पंचायत द्वारा सरकार के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और जिला प्रशासन अपनी आंखें बंद किए हुए है. वहीं गांव की महिला सरपंच इस बारे में मीडिया के सामने आने से बच रही है.
इस मामले को लेकर जब हथीन उपमंडल के अधिकारी वकील अहमद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत उन्हें मिल रही है. गांव की सरपंच ने उनसे संपर्क कर उन्हें कुछ जानकारी दी थी, लेकिन उसमें ये नहीं बताया कि कितनी गहरी खुदाई करवाई गई है. वे इसकी जांच करवाएंगे. अगर सरपंच इस मामले में दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा.