दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: तोड़फोड़ करने गए हुडा के दस्ते को करना पड़ा विरोध का सामना - हुड्डा फरीदाबाद सेक्टर 20 अवैध निर्माण गिराया

फरीदाबाद के सेक्टर-20 ए में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के दस्ते ने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ जमकर विरोध किया.

huda-destroy-illegal-occupation-in-faridabad-sector-20
फरीदाबाद: तोड़फोड़ करने गए हुडा के दस्ते को करना पड़ा विरोध का सामना

By

Published : Jan 30, 2021, 10:23 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सेक्टर-20ए में तोड़फोड़ करने गए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के दस्ते को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. यहां महिलाओं ने खूब हंगामा किया और मकान न तोड़ने की अपील की. यहां तक की महिलाएं व बच्चे जमीन पर लेट गए और अर्थमूवर को कॉलोनी में घुसने नहीं दिया. जिसके चलते काफी देर तक तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी.

पुलिस ने लोगों को हटाकर कार्रवाई की

मौके पर कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक भी पहुंचे. कुछ देर बाद वे वापस चले गए. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए जमीन पर लेटे हुए लोगों को उठाकर एक तरफ किया. दोपहर बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू हो सकी. दस्ते ने शाम तक यहां कई पक्के मकानों को तोड़ दिया.

मुआवजा देने के बावजूद लोगों ने किया है जमीन पर कब्जा: प्राधिकरण प्रशासक

प्राधिकरण के प्रशासक ने बताया कि सेक्टर-20ए और 20बी के लिए जमीन अधिग्रहण की एवज में ग्रामीणों को मुआवजा दिया जा चुका है. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बढ़ा हुआ मुआवजा देना बाकी है. इसके बावजूद यहां लोगों ने जमीन पर कब्जा किया हुआ है, जबकि दोनों सेक्टरों में शैक्षणिक और वाणिज्यिक प्लाट काटे जाने हैं.

तोड़फोड़ की कार्रवाई कर सुप्रीम कोर्ट में जमा करना है शपथ पत्र

यहां सड़कें भी बनाई जाएंगी. इसकी निशानदेही हो चुकी है. प्राधिकरण की यहां हजार करोड़ से अधिक जमीन पर कब्जा किया हुआ है. जल्द सेक्टर में नीलामी की तारीख तय की जाएगी. दोनों सेक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे हैं, इसलिए प्लाट लेने के लिए ये बेस्ट लोकेशन है. यहां तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम देकर एक शपथ पत्र प्रशासक प्रदीप दहिया को सुप्रीम कोर्ट में जमा करना है.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: प्रशासन ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया अभियान, तीन जगहों पर तोड़ी गई दुकानें

प्रशासक ने स्पष्ट कहा कि यहां हर हालत में सभी निर्माण तोड़े जाएंगे. यदि लोग बाधा बनेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. इसलिए जो मकान बचे हुए हैं, आमजन अपना सामान बाहर निकाल लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details