दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने वालों पर HSVP सख्त, भेजे नोटिस - फरीदाबाद ग्रीन बेल्ट कब्जा

फरीदाबाद में ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने वालों पर अब एचएसवीपी ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. ऐसे लोगों को विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं.

HSVP notice to the people who occupied green belt area in faridabad
फरीदाबाद: ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने वालों पर HSVP सख्त

By

Published : Jul 16, 2020, 12:32 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कई सेक्टरों में लोगों ने अपने घरों के गेट ग्रीन बेल्ट में खोले हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने सेक्टर 14- 15 की डिवाइडिंग रोड पर भी कब्जा किया है. अब ऐसे लोगों के खिलाफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपना लिया है. एचएसवीपी ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने वालों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही लोगों को गेट बंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने वालों पर HSVP सख्त

बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से पिछले कुछ दिनों से ऐसे लोगों को नोटिस देकर गेट बंद करने के लिए कहा है, जिन्होंने ग्रीन बेल्ट में अपने घरों के गेट खोले हुए हैं. साथ ही शहरी विकास प्राधिकरण ने नोटिस देकर गेट बंद करने के लिए भी कहा था, ताकि ग्रीन बेल्ट को हरा-भरा रखा जा सके. इसके बाद भी लोग गेट को बंद करने को तैयार नहीं हुए.

इसी पर कार्रवाई करते हुए स्टेट ऑफिसर परमजीत चहल और सर्वे ब्रांच की टीम ने इन जगहों पर जाकर दौरा किया. साथ ही ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने वाले लोगों से बातचीत कर उन्हें गेट बंद करने के लिए समझाया. साथ ही उन्हें ये भी बताया कि अगर वो गेट को बंद नहीं करेंगे तो उनके प्लॉट जब्त करने के नोटिस दिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़िए:करनाल में पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक की मौत

स्टेट ऑफिसर परमजीत चहल ने बताया कि लोगों ने नियमों के खिलाफ ग्रीन बेल्ट में गेट बनाए हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ग्रीन बेल्ट की ब्यूटीफिकेशन का काम चल रहा है, लेकिन इन अवैध गेट की वजह से काम में दिक्कत आ रही है. ऐसे में हमें सख्ती से काम लेने का फैसला किया है. गेट बंद ना करने पर ऐसे लोगों पर नियम अनुसार सख्ती से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details