दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बल्लभगढ़ के जेनिथ अस्पताल का लाइसेंस रद्द, अस्पताल प्रबंधन बोला- मरीजों से नहीं वसूला एक्सट्रा चार्ज - बल्लभगढ़ जेनिथ अस्पताल लाइसेंस रद्द

बल्लभगढ़ के जेनिथ अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने के बाद अब अस्पताल प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि किसी भी मरीज से ज्यादा चार्ज नहीं वसूला गया है.

faridabad jenith hospital license canceled matter
बल्लभगढ़ जेनिथ अस्पताल लाइसेंस रद्द

By

Published : May 27, 2021, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:बल्लभगढ़ के जेनिथ अस्पताल का लाइसेंस प्रशासन ने रद्द कर दिया है. जेनिथ अस्पताल पर आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से कोविड मरीजों से इलाज के नाम पर ज्यादा पैसा वसूला गया है. वहीं अब लाइसेंस रद्द होने पर जेनिथ अस्पताल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखा है. जेनिथ अस्पताल के डायरेक्टर ने कहा कि उनके अस्पताल ने कोरोना काल में पूरी ईमानदारी से काम किया है.

जेनिथ अस्पताल लाइसेंस रद्द

जेनिथ अस्पताल के डायरेक्टर राकेश कश्यप ने कहा कि अस्पताल में भीड़ ज्यादा होने के कारण कुछ मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन समय रहते ही सभी की परेशानियों को दूर कर दिया गया था. सभी मरीजों को इलाज और अस्पताल की सुविधाओं से संतुष्ट किया गया है.

ये भी पढ़िए:दिल्ली सरकार ने Black Fungus को महामारी घोषित किया, औपचारिक नोटिफिकेशन जारी

राकेश कश्यप ने कहा कि जिन 11 लोगों ने उस समय अस्पताल की सुविधाओं को लेकर प्रशासन से शिकायत की थी, उनमें से 7 लोग अब अस्पताल में मिले इलाज से संतुष्ट हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों से ज्यादा बिल लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. मरीज के परिजनों ने जो भी राशि जमा की थी, उसे सेटल कर मरीज के परिजनों को संतुष्ट किया गया है.

बता दें कि बुधवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित जेनिथ अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया गया था. फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल ने अस्पताल के लाइसेंस को रद्द किया था. मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल के लाइसेंस को रद्द किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details