नई दिल्ली/पलवल:जिले में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा बॉर्डर से भारी वाहनों को नेशनल हाईवे-19 से डाइवर्ट करके होडल-नूंह सड़क मार्ग से भेजा जा रहा है. जिस वजह से इस सड़क मार्ग पर कई-कई किलोमीटर का लंबा जाम हर समय लगा रहता है. जाम में कई-कई घंटे लोग खड़े रहते हैं. जिस वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
दरअसल, पलवल जिले में नेशनल हाईवे पर किसान आंदोलन को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस द्वारा भारी वाहनों को नेशनल हाईवे के बजाय होडल नूंह सड़क मार्ग पर डायवर्ट कर दिया है, लेकिन इस रोड पर गांव सौंध के पास लगे टोल टैक्स की वजह से कई-कई किलो मीटर लंबा जाम लग रहा है. इस जाम की वजह से इस सड़क मार्ग से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है.