दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

होडल में 6 दिन से भूखी 7 बच्चों की मां राशन मांगने पहुंची थाने

महिला ने बताया कि अब मजदूरी बंद होने की वजह से उनके खाने के लाले पड़ गए हैं. लगभग 6 दिनों से उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है और वह जगह-जगह मदद के लिए गुहार लगा रही हैं.

hodal hungry women reached hodal palwal police station for borrow ration
पलवल में भूखी महिला पहुंची थाने 6 दिन से भूखी महिला लॉक डाउन में भूखी महिला पलवल न्यूज

By

Published : May 5, 2020, 3:37 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:देश और प्रदेश में कोरोना ने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया है. लोगों की मजदूरी बंद हो चुकी है जिसको लेकर लोगों को खाने-पीने की परेशानी हो गई है, क्योंकि कहीं पर भी लोगों को काम नहीं मिल रहा है. इसी वजह से 6-7 दिनों से भूखी एक गरीब महिला राशन मांगने के लिए होडल थाने में पहुंच गई.

'अब लोगों ने खाना बांटना भी बंद कर दिया'

अब लोगों ने खाना बांटना भी बंद कर दिया: महिला

गरीब महिला अपने बेटे को साथ लेकर लोगों से खाने के लिए गुहार लगा रही थी. मुनिया नाम की इस महिला ने बताया कि वो यूपी के अलीगढ़ जिले की रहने वाली हैं और वह होडल में अपने परिवार के साथ मजदूरी का काम करते हैं, लेकिन जब से कोरोना की वजह से लॉक डाउन किया गया है तब से उनकी मजदूरी बंद हो गई है और काम बंद हो गया है. उनके पास अब खाने के लिए कुछ नहीं है. वो और उसके 7 बच्चे 6 दिनों से भूखे हैं.

कुछ दिनों तक जो लोगों ने राशन दिया था उससे उनका गुजारा चल रहा था, लेकिन अब लोगों ने राशन बांटना और खाना बांटना बंद कर दिया है. जिस वजह से अब उनका गुजारा नहीं हो रहा है. महिला ने बताया कि वह सुबह से दूध मांगने के लिए कई लोगों के पास और दुकानदारों के पास गई, लेकिन किसी ने उनको उधार नहीं दिया. जिसको लेकर वह होडल थाने में मदद के लिए आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details