नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अब अंतिम दौर में है. राजनीतिक पार्टियों के नेता जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दिल्ली में जनसभाएं कर भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के सटे फरीदाबाद में लोगों से दिल्ली चुनाव में भाजपा को सहयोग करने की अपील की.
फरीदाबाद पहुंचे हिमाचल CM जयराम ठाकुर, दिल्ली के लिए मांगा समर्थन - Chief Minister Jairam Thakur
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दिल्ली में जनसभाएं कर भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने फरीदाबाद में लोगों से दिल्ली चुनाव में भाजपा को सहयोग करने की अपील की.
फ्री-फ्री विकास का मॉडल नहीं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विकास का मॉडल फ्री फ्री नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पॉल्यूशन की भीषण समस्या है. मॉडल यह होना चाहिए कि पॉल्यूशन कैसे खत्म होगा.
साथ ही उन्होंने ट्रैफिक जाम की भी समस्या के बारे में कहा कि इस पर बात होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने केंद्रीय सरकार के योजनाओं के बारे में भी बताया और सीएए, 370 और राम मंदिर के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली आज बिजली-पानी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा है जबकि हिमाचल प्रदेश 1980 में ही घर-घर तक बिजली और पानी पहुंचा चुका है.
भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील
आपको बता दें कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से सटे फरीदाबाद 37 सेक्टर लगता है. वहां पर जयराम ठाकुर ने सभा की और आसपास के लोगों से कहा कि जो लोग आपके संपर्क में हैं उनसे कह कर बीजेपी को सपोर्ट कीजिए और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने में मदद कीजिए.