दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश, किसानों के चेहरे खिले - weather department palwal

पलवल जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

heavy rain in palwal monsoon haryana
पलवल में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश

By

Published : Jul 9, 2020, 7:52 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में दो दिन से लगातार हो रही जोरदार बारिश एक तरफ जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली. वहीं शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों तक में जलजमाव दिखा. वहीं बारिश की वजह से सड़कों पर भी पानी भर गया. जिसके चलते लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया. सड़कों पर जलजमाव का आलम यह है कि कई इलाकों में नालियों का पानी बारिश के साथ मिलकर सड़क पर बह रहा है.

पलवल में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश

किसानों के खिले चेहरे

पलवल में दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. कई दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी से फसलें सूखने के कगार पर थी और किसान आसमान की तरफ देख रहा था. अब दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से किसान खुश नजर आ रहे हैं.

किसान तैयब ने बताया कि वो इस बारिश से बेहद खुश हैं क्योंकि पानी की वजह से फसलें सूख रहीं थी. तो वहीं गर्मी के चलते हो रही उमस से जीना मुहाल हो गया था. अब दो दिन से हो रही बारिश से उनकी फसलें भी खिल उठी और गर्मी से भी राहत मिली है. बता दें कि मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. इसको लेकर प्रदेश के कई जिलों को रेड अलर्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details