दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम-फरीदाबाद में जबरदस्त बारिश के बाद NCR में जाम के हालात - गुरुग्राम में जगह-जगह जलभराव

अगस्त के महीने में मौसम हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद पर काफी ज्यादा मेहरबान नज़र आ रहा है. तभी तो गुरुग्राम में कुछ ही घंटोंं की बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव के हालात नज़र आए.

heavy rain in faridabad and gurugram causes traffic jam in NCR
गुरुग्राम-फरीदाबाद में जबरदस्त बारिश के बाद एनसीआर में जाम के हालात

By

Published : Aug 20, 2020, 11:38 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद/गुरुग्राम: दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बुधवार रातभर दिल्ली-एनसीआर में बादल बरसते रहे. गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव की मुसीबत ने फरीदाबाद और गुरुग्राम में रहने वालों की टेंशन दोगुनी कर दी. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है.

गुरुग्राम-फरीदाबाद में जबरदस्त बारिश के बाद एनसीआर में जाम के हालात

वहीं जगह-जगह सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया. इस बीच फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली में जाम की स्थिति बनी हुई है. जलभराव होने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक में दिक्कतें आ रही है.

पिछले 24 घंटे में औसतन 7.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इससे बरसात की 3 फीसदी कमी दूर हुई. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 95 मिलीमीटर पानी बरसा. इससे पूरा शहर पानी-पानी हो गया. सड़कों पर कारें डूब गईं. लोग नाव की सवारी करते दिखे. कई अंडरपास में इतना पानी भर गया कि यातायात ही रोकना पड़ गया.

आज भी तेज बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 20 अगस्त को भी कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. 21 से मानसून की सक्रियता थोड़ी कम हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details