नई दिल्ली/पलवल:हरियाणा-यूपी करमन बॉर्डर पर 2 दिनों से भारी पुलिस बल तैनात है. यहां पुलिस द्वारा लगातार आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. शुक्रवार को कुछ किसान करमन बॉर्डर पर दिल्ली जान के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उनको मौके से ही वापस भेज दिया था.
पलवल: हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, हालात सामान्य
करमन बॉर्डर (पलवल) पर बीते दो दिनों से पुलिस की तैनाती की गई है. यहां पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पलवल जिला प्रशासन की यही कोशिश है कि किसानों को दिल्ली जाने से रोका जाए.
करमन बॉर्डर पर रात दिन पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी हालत में यूपी से किसान हरियाणा होते हुए दिल्ली में प्रवेश ना करें. बता दें भारी पुलिस बल की तैनात होने के कारण यहां पर स्थिति भी काफी सामान्य रही. किसी भी तरह का प्रदर्शन यहां देखने को नहीं मिला.
हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पलवल पुलिस की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए. यहां एंबुलेंस, वाटर कैनन, आंसू गैस की गाड़ी भी मौके पर मौजूद है. पलवल जिला प्रशासन द्वारा ये तैनाती किसी भी अप्रिय घटना से सामना करने के लिए की गई है.