नई दिल्ली/पलवल: शुक्रवार की रात जिले के उपमंडल होडल और हथीन में भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि की वजह से किसानों की गेहूं, जौ और सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. वहीं कुछ किसान अपनी फसलों की हालत देखकर खेत में ही लेट कर रोने लगे.
इस संबंध में किसानों ने कहा कि शुक्रवार की रात भारी ओलावृष्टि हुई. जिसकी वजह से किसान आज सड़क पर आ गया है. उन्होंने कहा कि सभी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. फसल के नाम पर कुछ नहीं बचा है. किसानों ने कहा कि ओलावृष्टि के चलते उनके पशुओं की फसल भी बर्बाद हो गई है. पशुओं के लिए भी चारे के लाले पड़ गए हैं.