दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में CORONA को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी, 232 संदिग्ध आइसोलेट - faridabad news

कोरोना वायरस को लेकर फरीदाबाद के सीएमओ कृष्ण कुमार ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. फरीदाबाद में 296 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है.

Health bulletin released in Faridabad regarding CORONA virus
फरीदाबाद में CORONA को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी

By

Published : Mar 21, 2020, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं. कोरोना वायरस को लेकर फरीदाबाद के सीएमओ कृष्ण कुमार ने हेल्थ बुलेटिन जारी की है.

CORONA को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी

हेल्थ बुलेटिन जारी करते उन्होंने बताया कि जिले में 296 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है. इनमें से 232 संदिग्धों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा एक मरीज को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इसके अलावा अब तक 28 लोगों को सर्विलांस में रखने के बाद उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं, जिसके बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया है.

हेल्थ बुलेटिन जारी

फिलहाल फरीदाबाद में 268 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. सिविल सर्जन फरीदाबाद का कहना है कि जो लोग विदेशों से वापस अपने घर आए हैं. उनकी सभी की हिस्ट्री उनके पास है और हर व्यक्ति की पर ध्यान दिया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने लोगों से घबराने की जगह सावधानी बरतने की अपील की है.

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है. हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. हरियाणा में मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. इसको लेकर हरियाणा में धारा 144 लगा दी गई है. लोगों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत भी बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details