दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: दुकनदार से लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा भी बरामद

दुकानदार से लूट करने वाले आरोपियों से रिमांड के दौरान पलवल एवीटी टीम ने कुछ नकदी और वारदात में प्रयोग हथियार बरामद कर लिए. वहीं टीम को अभी तीसरे आरोपी की तलाश है.

hathin loot accused two days police remand completed
हथीन बाजार दुकानदार लूट हथीन लुटेरे आरोपी रिमांड

By

Published : Oct 30, 2020, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: हथीन की मार्केट में परचून दुकानदार से गन प्वाईंट पर लाखों रुपये की नकदी लूटने वाले दो आरोपियों से एवीटी स्टाफ की टीम ने दो दिन की रिमांड पर लिया. इस दौरान टीम ने इन आरोपियों से 77 हजार रुपये, वारदात में प्रयोग एक चाकू, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

आरोपी लुटेरा हुआ गिरफ्तार

इस बारे में पलवल एवीटी स्टाफ इंचार्ज सुरेश भड़ाना ने बताया कि 26 अक्टूबर की शाम को हथीन मार्केट में परचून की दुकान करने वाले वार्ड नंबर-12 निवासी देवेंद्र से हथियारों के बल पर बाइक सवार तीन युवक लाखों रुपये की नकदी को लूटकर फरार हो गए थे.

पीड़ित ने शिकायत में 2 लाख 75 हजार रुपये बताए थे. जिस संबंध में आरोपी विष्णू उर्फ खड़क सिंह और राहुल उर्फ पप्पल निवासी गांव भैंड़ोली को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था.

आरोपियों से बाइक को तो उसी समय बरामद कर लिया गया था. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से 77 हजार रुपये, एक चाकू, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस को बरामद किया गया. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीसरे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details