दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल - यूपी बॉर्डर सील, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात - palwal news

सरकार ने आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द हरियाणा यूपी बॉर्डर को सील किया जाए और उसी को यूपी से हरियाणा में प्रवेश करने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है. विस्तार से पढ़ें-

haryana uttar pradesh border sealed
पलवल - यूपी बॉर्डर सील

By

Published : Mar 23, 2020, 11:19 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: पलवल जिले में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा हरियाणा यूपी बॉर्डर को किया सील. पुलिस ने यूपी से आने वाले वाहनों को फरीदाबाद, दिल्ली और हरियाणा के दूसरे जिलों में जाने से रोका. पुलिस ने कहा कि उनके पास सरकार के आदेश आए हैं कि जल्द से जल्द हरियाणा यूपी बॉर्डर को सील किया जाए और उसी को लेकर उन्होंने यूपी से हरियाणा में प्रवेश करने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि केवल खाद्य सामग्री ले जाने वाले वाहनों को ही हरियाणा में आने दिया जा रहा है.

पलवल - यूपी बॉर्डर सील

जिला पलवल जिले में कोरोना वायरस का मरीज मिला है, उसको लेकर हरियाणा सरकार ने हरियाणा को हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. उसी को लेकर सरकार ने जिला पलवल पुलिस को आदेश जारी की है कि वह हरियाणा यूपी बॉर्डर को सील करे। उसी को लेकर होडल थाना पुलिस ने हरियाणा यूपी बॉर्डर पर जाकर यूपी से आने वाले वाहनों को हरियाणा में प्रवेश करने से रोक दिया है.

बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस

पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है. जिला पुलिस प्रशासन ने बॉर्डर पर डेरा डाल दिया है और यूपी हरियाणा में आने वाले वाहनों को रोका जा रहा है. केवल उन वाहनों को हरियाणा में प्रवेश किया जा रहा है जो होडल पलवल के लिए आ रहे हैं और फरीदाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद और हरियाणा के दूसरे जिलों में जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है.

इमरजेंसी और खाद्य सामाग्री ले जाने पर है रोक

पुलिस प्रशासन का कहना है कि उनको आदेश है कि केवल खाद्य सामग्री ले जाने वाले वाहनों को ही हरियाणा में प्रवेश करने दिया जाए और दूसरे एंबुलेंस या इमरजेंसी मरीज को ही ले जाने वाले वाहनों को ही आने दिया जा रहा है. बाकी दूसरे वाहनों पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि उनके पास सरकार के आदेश आए हैं कि सभी वाहनों को जो हरियाणा में प्रवेश कर रहे हैं उनको रोका जाए. क्योंकि इस समय कोरोना वायरस पूरी तरह से फैल चुका है और जगह-जगह पर इसके मरीज मिल रहे हैं तो उसी को लेकर जिला पलवल पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है.

उनका कहना है कि रात और दिन यहां पर पुलिस टीम गठित करके ड्यूटी लगाई गई है और वाहनों को पूरी तरह से रोका जाएगा तब तक उनके पास सरकार के आदेश नहीं आ जाते तब तक वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी और वाहनों को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

अब देखना यह होगा कि हरियाणा यूपी बॉर्डर को कब तक सील किया जाता है और वाहनों को हरियाणा में आने से रोका जा जाएगा क्योंकि पुलिस प्रशासन बॉर्डर पर डेरा डाले हुए और सरकार के आदेश अनुसार यूपी से हरियाणा में प्रवेश करने वाहनों को रोका जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details