नई दिल्ली/पलवल: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में ध्वजारोहण करते कहा कि पलवल की ऐतिहासिक धरती पर तिरंगा फहराकर मुझे बड़े गर्व और खुशी का अनुभव हो रहा है. आजादी के इस पावन पर्व पर में सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं और आप सभी के सुख-समृद्धि की मंगल कामना करता हूं. इस दौरान उन्होंने देश की सीमाओं पर डटे जवानों और उनके परिजनों को भी राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी.
मूलचंद शर्मा ने दी जवानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आजादी बड़ा ही प्यारा शब्द है. इस शब्द का ख्याल आते ही मन में जो भाव उत्पन्न होता है. उसे शब्दों में व्यक्त करना नामुमकिन है. ये जताने की नहीं बल्कि महसूस करने की चीज है और इसे वही व्यक्ति और प्राणी महसूस कर सकता है. जिसने कभी न कभी किसी न किसी रूप में गुलामी का दंष झेला हो.
परिवहन मंत्री ने किया शहीदों को नमन
उन्होंने कहा कि आजादी को वो पंछी भी आजादी को महसूस कर सकता है जो बरसों से पिंजरे में कैद है. उन्होंने कहा कि खुलकर जीने का नाम आजादी है. आजादी भगवान का दिया एक कीमती तोहफा है और व्यक्ति को इसकी कद्र करनी चाहिए. वहीं इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया.
मूलचंद शर्मा ने किया बीजेपी का गुनगान
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस बार हम स्वतंत्रता दिवस कोविड-19 जैसी महामारी के साये में मना रहे हैं. इस महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है और एक दौर तो ऐसा भी आया जब अपने-आपको महाशक्ति बताने वाले देश भी इसके सामने लाचार नजर आए. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान और गतिशील नेतृत्व में भारत ने धैर्य और संयम से काम लिया और इस महामारी का डटकर मुकाबला किया. यही कारण है कि भारत में इसके संक्रमितों की मृत्यु-दर पश्चिमी देशों के मुकाबले बेहद कम है और रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है.