दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एक्शन में परिवहन मंत्री, खुद सड़क पर उतर कर 10 वाहनों को करवाया इंपाउंड - हरियाणा परिवहन मंत्री न्यूज

हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बल्लभगढ़ से लेकर फरीदाबाद तक राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर छापेमारी कर बिना कागजात के चल रही 6 बस सहित 10 वाहनों को इम्पाउंड किया.

haryana transport minister impounded 10 vehicles on the road itself in faridabad
एक्शन में परिवहन मंत्री

By

Published : Aug 25, 2020, 11:46 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा एक्शन मोड में दिखाई दिए. परिवहन मंत्री ने अचानक बल्लभगढ़ के बस अड्डा के बाहर दौरा किया. जहां मौके पर पांच प्राइवेट बस अवैध रूप से सवारियां भरते हुए मिलीं. यही नहीं बिना कागजात के एक पानी का टैंकर भी मिला, जिसे तुरंत मौके पर आरटीओ अधिकारियों की तरफ से इंपाउंड करा दिया गया.

एक्शन में परिवहन मंत्री

इस दौरान महाप्रबंधक को बस अड्डा और वर्कशॉप के अंदर साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दिए. उन्होंने रोडवेज जीएम राजीव नागपाल को भी जल्द से जल्द वर्कशाप में खड़ी कंडम बसों की नीलामी कराने के आदेश दिए हैं, परिवहन मंत्री ने कहा बल्लभगढ़ बस अड्डा को पीपी मॉडल बस अड्डा बनाने के लिए सरकार द्वारा तैयारी की जा रही है.

यही नहीं परिवहन मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बल्लभगढ़ से और बड़खल चौक तक छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में भी एक कैपिटल बस बिना रोड टैक्स दिए पाई गई. रोडवेज के महाप्रबंधक राजीव नागपाल की तरफ से इको गाड़ियों को रुकवा कर अवैध रूप से सवारी ढोने के मामले में इंपाउंड किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details