दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में रोडवेज कर्मचारियों का 'हल्ला बोल', सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

पलवल बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने निजी बस चलाने का विरोध किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का प्रयास किया है और कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो इस विरोध को प्रदर्शन में बदला जाएगा.

haryana roadways workers protest in palwal
कर्मचारियों का हल्ला बोल

By

Published : Dec 27, 2019, 5:55 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पलवल बस डिपो के परिसर में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ 2 घंटे का रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार से किलो मीटर स्कीम को लागू नहीं करने की मांग की.

रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

रोडवेज कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन
हरियाणा रोडवेज के राज्य सचिव गंगाराम सौरोत ने बताया कि हरियाणा सरकार हर तरीके से किलोमीटर स्कीम लागू करना चाहती है, जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम पर हाईकोर्ट में केस विचाराधीन है.

सौरोता ने कहा कि किलो मीटर स्कीम लागू करने के दौरान कई करोड़ रुपये का गबन किया गया. इस गबन में पूर्व परिवहन मंत्री, ACS धनपत सिंह भी शामिल है, इसलिए तालमेल कमेटी की मांग है कि इस पूरे घोटाले की जांच की जाए.

सरकार पर लगाया वादाखिलाफी आरोप

इसके साथ ही गंगाराम सौरेता ने कहा कि 20 जुलाई को कमेटी की मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में कर्मचारियों की कई मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन आज भी उन मांगों को लागू नहीं किया गया है.

8 जनवरी को होगी राष्ट्रव्यापी हड़ताल

जिसके चलते कर्मचारी सरकार से नाराज हैं. गंगाराम सौरेता ने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर आगामी 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा के सभी रोडवेज कर्मचारी बढ़ चढ़ भाग लेंगे.

बता दें कि रोडवेज कर्मचारी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पंजाब समान वेतन करने, रोडवेज का निजीकरण ना करने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों के मुताबिक पिछली बार की तरह इस बार भी सरकार वादा करके भूल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details