दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एक दिन का वेतन देंगे हरियाणा डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन के सदस्य

कोरोना वायरस के कारण देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. सरकार को इस महामारी को रोकने के लिए हर एक देशवासी की मदद की जरुरत है, जो लगातार सरकार को मिल रही है. इसी कड़ी में हरियाणा डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन ने भी आगे आकर एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है.

haryana-dental-mechanical-association-will-give-one-day-salary-for-corona
एक दिन का वेतन देंगे डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन के सदस्य

By

Published : Apr 2, 2020, 8:32 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:देश में फैले कोरोना वायरस के चलते आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार को हर किसी का सहयोग मिल रहा है. चाहे फिर वो जानी-मानी हस्ती हो या फिर कोई आम नागरिक. इसी को लेकर हरियाणा डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन ने भी एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है.

बता दें कि, हरियाणा में लगभग 200 डेंटल स्वास्थ्य कर्मी हैं, जो अपने एक दिन का वेतन सरकार को देंगे. इसकी घोषणा हरियाणा डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन के राज्य प्रधान चंद्र मोहन मिश्रा ने की. मिश्रा ने बताया कि उनकी पूरी एसोसिएशन इस वक्त अस्पतालों में सेवा दे रही है और इस संकट की घड़ी में सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है.

प्रदेश की डेंटल मैकेनिकल एसोसिएशन के 200 डॉक्टरों ने अपने एक दिन का वेतन हरियाणा कोरोनावायरस फंड में दान किया है. उनका कहना है कि वो आगे भी सरकार की मदद करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details