नई दिल्ली/फरीदाबाद: निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है. निकिता के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था महिलाओं को लेकर बेहद चिंताजनक है.
निकिता तोमर के परिवार से मिले कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था बेहद चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की बजाय मूकदर्शक बनी हुई है.
विवेक बंसल ने कहा कि हरियाणा में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और जिस तरह से एक छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई. ये साबित करता है कि अपराधियों के मन में सरकार और प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है.
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को 24 घंटे का समय लग गया. जबकि एकदम खुला हुआ केस था मात्र कुछ ही घंटे में आरोपी सलाखों के पीछे होना चाहिए था.
विवेक बंसल ने कहा कि वो कोई राजनीति करना नहीं चाहते. वो चाहते हैं कि बेटी को न्याय मिले और जो लोग इस मामले में कांग्रेस का नाम घसीट रहे हैं, मैं उन लोगों को कहना चाहता हूं कि अपराधियों से कांग्रेस का कोई नाता नहीं है.