नई दिल्ली/पलवल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा चरण भी शुरू हो गया है. भले ही ये चरण दूसरे दो चरणों की तुलना में ज्यादा रियायत देने वाला है, लेकिन पुलिस सख्ती से अपना काम कर रही है.
बॉर्डर पर पुलिस की संयुक्त टीम ने नाकाबंदी कर रखी है केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक सभी प्रदेशों के बॉर्डर सील हैं. ऐसे में होडल-कोसी बॉर्डर पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस की चेकिंग जा रही है. बता दें कि इस बॉर्डर पर एक तरफ हरियाणा का होडल पड़ता है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी का कोसी पड़ता है. इस बॉर्डर पर दोनों तरफ पुलिस सख्ती से चेकिंग कर रही है.
बॉर्डर पर यूपी और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने नाकाबंदी कर रखी है और वाहनों की आवाजाही के साथ-साथ लोगों को पैदल भी नहीं जाने दिया जा रहा है.यूपी पुलिस के डीएसपी जगदीश कालीरमन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में पुलिस की ओर से लगातार नाकेबंदी कर वाहनों को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश नहीं जाने दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सिर्फ और सिर्फ एसेंशियल सर्विसेज में आने वाले लोगों को जांच के बाद ही बॉर्डर पार करने दिया जा रहा है. अगर वो संदिग्ध लगता है या फिर उसकी तबियत खराब लगती है तो उसे तुरंत अस्पातल जांच कराने के लिए भेजा जा रहा है.