नई दिल्ली/फरीदाबाद:देशभर में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है. हालांकि सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 का ऐलान कर दिया है. अनलॉक का तीसरा चरण 1 अगस्त से शुरू हो जाएगा. अनलॉक के इस चरण में कई चीजों पर लगी रोक को हटाया गया है. जिमों को भी अनलॉक के तीसरे चरण में खुलने की छूट दे दी गई है.
जिम खुलने से खिले संचालकों के चेहरे जिम पर लगी रोक के हटने से जिम संचालकों के चेहरे खिल उठे हैं. फरीदाबाद के जिम संचालकों की मानें तो वो कई महिनों से खाली बैठे थे. उनका दूसरा और कोई कमाई का जरिया नहीं था, जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
जिम संचालकों ने बताया कि उन्हें अपने कर्मचारियों को वेतन देना पड़ रहा था. साथ ही जिम का किराया भी देने से उनपर आर्थिक बोझ पड़ रहा था. ऐसे में अब जब जिम दोबारा से खोलने की छूट मिली है तो वो काफी राहत महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिम भले ही खोल दिए जाएंगे, लेकिन इस दौरान कम लोग भी जिम आएंगे. जिम संचालकों ने कहा कि कोरोना के डर से कम लोग ही जिम आने का रिस्क लेंगे.
अनलॉक-3 में किन-किन पर छूट और किन-किन पर पाबंदी-
- नाइट कर्फ्यू हटाया गया. अब रात में आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
- योग संस्थान और जिम 5 अगस्त, 2020 से खुलेंगे.
- सिनेमा हॉल अभी बंद रहेंगे.
- कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
- स्कूल कॉलेज 31 अगस्त कर बंद रहेंगे.
- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस.
- दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य.