नई दिल्ली/गुरुग्राम:देश में 10 लाख से कम आबादी वाले सबसे बेस्ट शहरों की सूची में साइबर सिटी गुरुग्राम ने आठवां पायदान हासिल किया है. इस सूची में भारत के कुल 111 शहरों ने हिस्सा लिया था. भारत में खुशहाल जीवन निर्वहन करने के योग्य 111 शहरों में गुरुग्राम ने आठवां स्थान हासिल करके न सिर्फ अपना बल्कि हरियाणा का भी नाम चमकाया है.
दरअसल केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 जारी किया. इस इंडेक्स में देश की सबसे बेस्ट शहरों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बेंगलुरु टॉप पर रहा. तो वहीं गुरुग्राम आठवें पायदान पर रहा. गुरुग्राम को 100 में से 56 अंक मिले.
गुरुग्राम के लोगों की वजह से हासिल हुआ ये मुकाम: उपायुक्त
इस संबंध में जब हमने गुरुग्राम के उपायुक्त यश से बात की. तो उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. वहीं उपायुक्त ने लोगों से सहयोग की भी अपील की, ताकि गुरुग्राम को पहले पायदान पर लाया जा सके.
ये भी पढ़ें:दिल्ली कैबिनेट से राज्य शिक्षा बोर्ड को मिली मंजूरी, कहीं खुशी तो कहीं रोष